गम में हसने वालों को रुलाया नही जाता, लहरों से पानी को हटाया नही जाता, होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने, किसी को कह कर अपना बनाया नही जाता.
पहली ही नज़र मे उनसे प्यार हो गया, उसके बाद तो फिर दिल का करार गया.
खुश्बुओं का तो सिर्फ़ एहसास होता है, दिल तो दिल के पास होता है, हर बात को ज़ुबान से कहना मुमकिन नही, सचे प्यार की पहचान तो बस विश्वास होता है.
उस एक लम्हे ने ऐसा असर किया की, हर लम्हा जैसे खुद इंतेजर हो गया.
Hazaron chehron me, mohbbate mili mujhko tumhari….. Par dil ki zid hai, Agar tum nahi to tum jaisa bhi nahi.
Tere yaad sa शुरू होती है मेरी हर सुबह, फिर ये कैसे कह दूँ की मेरा दिन खराब है.
उम्र कितनी मंजिले तय कर चुकी, दिल बेचारा वहीं का वहीं रह गया.
मोहब्बत है तो कबुल करो सरेआम वो जो बन्द कमरो मेँ होता है उसे हवस कहते है.
तमन्ना नही तुझे पाने की फिर भी ये दिल इतना बेकरार क्यो है, मुझे पता है की मेरे किस्मत मे तू नही फिर भी इस दिल को तेरे आने का इंतजार क्यो है.
न कोई किसी से दूर होता है, न कोई किसी के करीब होता है, प्यार खुद चल कर आता है, जब कोई किसीका नसीब होता है.
मेरी तन्हाई के सफ़र को आसान करो तुम मेरे ख्वाबो में आ कर मुझे जरा परेशान करो तुम हाथ थामा है तो ए हमसफर.
कभी सुबह को याद आते हो, कभी शाम को याद आते हो, कभी-कभी इतना याद आते हो, आइना हम देखते है, नजर तुम आते हो.