जमाने को जलाने के लिए बस इतना ही काफ़ी है !!बदनाम करते हैं लोग मुझे जिसके नाम से.
ईश्क की गहराईयो में खूब सूरत क्या है, मैं हूं , तुम हो, और कुछ की जरूरत क्या है.
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने! तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने! दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल! दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने.
सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों में डूब के, वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं, मरने भी नहीं देते हैं.
जाम पे जाम पीने से क्या फायदा, शाम को पी सुबह उतर जाएगी, अरे दो बूंद मेरे प्यार की पीले, जिन्दगी सारी नशेमे गुज़र जाएगी.
Ek chahat hai meri tumse pyari bat ho, Jara jara khamosh ho or lambi rat ho, Or fir os raat yhi batate rahe tum ko Ki tum meri jindgi meri kainat ho.
Jis Din Unka Didar Ho Jata Hai, Us Raat Sona Duswar Ho Jata Hai, Marta Hai Koi Hum Par Bhi, Ye Soch kar Aapne AapSe Pyar Ho Jata Hai.
Apne haseen hotho ko kisi parde me chipa liya karo, Hum jara gustakh log h, najro se chum liya karte hai.
कहानी ख़त्म ho तो कुछ ऐसे ख़त्म ho, की लोग रोने लगे तालियां बजाते बजाते.
Thaam loon tera haath aur tujhe is duniya se door le jaoon, jahaan tujhe dekhane vaala mere siva koee aur na ho.
कुछ तुम कहो, कुछ हम कहे, और एक कहानी बन जाए एक रोज़ पड़ेंगे लोग इन्हे, ॉर्म िसालेन्ह अमारी बन जाए.
इतना भी न चाहो मुझे ke mai एक पल तुमसे दूर रह न सकूं यूं न प्यार से देखो मुझे Ke mai दिल की बातें तुमसे कह न सकूं.
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें, अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें.