Motivational Shayari in Hindi: If you wish to motivate yourself or else you wish to motivate your friends, partner, husband, family member or just anyone Motivational Shayari could be the perfect way to motivate them and to give them motivation. When you are feeling low you could read here Motivational Shayari in Hindi and can motivate yourself. Some Motivational Shayari Share Facebook and WhatsApp with Friends. Motivation is self-driven, nevertheless these Motivational Shayari in Hindi for life will certainly give you the essential boost to help you get going. These Motivational Shayari can help you achieve your goal and make you much better person. Live every single day, like there is no tomorrow and enjoy each and every moment like never before. Hence, let’s share these Motivational Shayari in Hindi to friends and relatives and special loved one for motivating them. Everybody needs some motivation in their life. Below we have shortlisted some of the best two line Motivational Shayari to get you motivated for each and every day.
You can utilize Motivational Shayari to help guide your decisions in life, work and love. Below is a list of the best Motivational Shayari for boy or girl to motivate one to begin your day with a blast. A list of the best Motivational Shayari in Hindi that may help you stay positive, boost your self-confidence, & uplift your spirit so that you can have faith in yourself to conquer difficulties, never give up, keep moving ahead, achieve your goals, & be successful. Below are some of the best Motivational Shayari to get you up and get you moving. They’ll enable you to realize that absolutely nothing worth having is easy, but that you could enjoy. This list of Motivational Shayari in Hindi about life can make you think about life from a different point of view and will help you have faith in yourself.
Life could be lusterless and short of meaning if there were no motivation. Motivation will keep us going and can make life worthwhile and truly worth living. From Motivational Shayari about studying difficult to Motivational Shayari in Hindi about doing well in school and college, this post is full of Motivational Shayari for students. Just a little motivation may go a very long way in changing someone’s viewpoint of life. Do you at times struggle with a lack of motivation? Thus I’ve compiled this post of Motivational Shayari in Hindi to enable you to study hard. Life is full of highs and lows, happiness and challenges which will test your stability and integrity, push you to get over problems and leave you with lessons that can make you even more powerful on your way up.
Topics Covered
Motivational Shayari in Hindi For Students
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है, देखता ये जहां सारा है, फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है, आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है.
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है, सूरज को निकलने में वक्त लगता है, किस्मत को तो हम बदल नही सकते, लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है.
ज़िन्दगी बहुत हसीन है, कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है, लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है, ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है.
बूझी शमां भी जल सकती है, तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है, होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है.
Motivational Shayari in Hindi For Life
असफलताए इंसान को तोड़ देती है, जीवन की राहों को नया मोड़ देती है, जो करते हैं, जी-जान से प्रयास पूरा, असफलताएं उनका पीछा छोड़ देती है.
राह-ए-ज़िन्दगी में ऐसे मोड़ भी आते है, सीधे रखे कदम भी डगमगा जाते है, बहके कदमो को जो संभाल पाते है, वो मुक़म्मल इंसान कहलाते है.
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं, फिर भी लोग अपने ईरादे तोड़ देते है, अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की, तो सितारे भी अपने जगह छोड़ देते है.
मुश्किलें दिल के इरादें आज़माती है, स्वप्ना के परदे निगाहों से हटाती है, हौसला मत हार गिर कर वो मुसाफिर, ठोकरें इंसान को चलना सिखाती है.
2 Line Motivational Shayari in Hindi
अगर सूर्य की तरह चमकना है तो पहले सूर्य की तरह जलो.
दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो, दुसरों से उम्मीद करना छोड़ दो.
मेहनत इतनी खामोशी से करो की, तुम्हारी सफलता शोर मचा दे.
कूछ नही मिलता दुनिया मे मेहनत के बगैर, मेरा अपना साया भी मुझे धूप मे आने के बाद मिला.
Motivational Shayari in Hindi For Hard Work
एक सपना जादू से हकीकत नहीं बन सकता ; इसमें पसीना , दृढ संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है.
जो छोटी-छोटी बातों में सच को गंभीरता से नहीं लेता है, उस पर बड़े मसलों में भी भरोसा नहीं किया जा सकता.
चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊँगा, या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा.
जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वे कुछ नहीं बदल सकते.
Motivational Shayari in Hindi For Failure
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है! फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.
अगर हारने से दर लगता है तो, जितने की इच्छा कभी मत रखना.
सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है! लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है! यही जीवन है.
एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो, जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है.
Motivational Shayari in Hindi 140 Words
समय सीमा पर काम खत्म कर लेना ही काफी नहीं है, मैं समय सीमा से पहले काम खत्म होने की अपेक्षा करता हूँ.
स्वीकार करने की हिम्मत और सुधार करने की नीयत हो तो इंसान अपनी भूल में से भी बहुत कुछ सीख सकता है.
ज़िंदगी तस्वीर भी है ओर तक़दीर भी हैं, फरक तो बस रंगो का हैं, मनचाहे रंगो से बने तो तस्वीर, ओर अनजाने रंगो से बने तो तक़दीर.
किसी भी उम्मीद के बिना, हमेशा सबका अच्छा करने की कोशिश करना, क्योंकि किसी ने कहा है की, जो लोग फूल बेचते है, उसके हाथों में खुश्बू रह ही जाती है.
Motivational Shayari in Hindi on Success
संघर्ष में आदमी अकेला होता है, सफलता में दुनिया उसके साथ होती है, जिस-जिस पर ये जग हँसा है, उसीने इतिहास रचा है.
टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना, बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते, ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी, क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते.
Related Shayari:
- Motivational Status for Hard Work in Hind Font
- One Line Motivational Quotes in Hindi
- Best Motivational Status on Success
- Funny Clever Status For Friend in English
- Two Line Life Status in Hindi
- Amazing Status on Life in English
- Emotional Status for Boyfriend in Hindi
जिनमे अकेले चलने के हुनर होते है, अंत में उनके पीछे काफिले होते है, भंवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो, कहाँ तक चलोगे किनारे-किनारे.
किंग की तरह जीने के लिए गुलाम की तरह मेहनत करनी पड़ती है.