Maut Shayari in Hindi:
Topics Covered
Maut Shayari in Hindi For Love
पता नहीं कौन सा जहर मिलाया था तुमने मोहब्बत में ना जिंदगी अच्छी लगती है और ना ही मौत आती है.
हद तो ये है कि मौत भी तकती है दूर से, उसको भी इंतजार मेरी खुदकुशी का है.
मोहब्बत के नाम पे दीवाने चले आते हैं, शमा के पीछे परवाने चले आते हैं, तुम्हें याद न आये तो चले आना मेरी मौत पर, उस दिन तो बेगाने भी चले आते हैं.
अपनी मौत भी क्या मौत होगी एक दिन यूँ ही मर जायेंगे तुम पर मरते मरते.
Maut Shayari in Hindi on Kafan
एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे, सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे, जितना जी चाहे सता लो मुझको, एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे.
वादे तो हजारों किये थे उसने मुझसे, काश एक वादा ही उसने निभाया होता, मौत का किसको पता कि कब आएगी, पर काश उसने ज़िन्दा जलाया न होता.
इन हसीनो से तो कफ़न अच्छा है; जो मरते दम तक साथ जाता है; ये तो जिंदा लोगो से मुह मोड़ लेती हैं; कफ़न तो मुर्दों से भी लिपट जाता है.
कितना दर्द है दिल में दिखाया नहीं जाता; गंभीर है किस्सा सुनाया नहीं जाता; एक बार जी भर के देख लो इस चहेरे को; क्योंकि बार-बार कफ़न उठाया नहीं जाता.
Maut Ki Dua Shayari in Hindi
मिट्टी मेरी कब्र से उठा रहा है कोई, मरने के बाद भी याद आ रहा है कोई, कुछ पल की मोहलत और दे दे ऐ खुदा, उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई.
उम्र तमाम बहार की उम्मीद में गुजर गयी, बहार आई है तो पैगाम मौत का लाई है.
करूँ क्यों फ़िक्र मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी जहाँ होगी दोस्तों की महफिलें, मेरी रूह वहाँ मिलेगी.
Aaj To Hum Maut Ki Dua Kar Ke Roye Hain Dobara Aaj Khuda Se Gila Kar Ke Roye Hain Kyon Na Likh Saka Tu Us Ko Taqdeer Mein Meri Yeh Aik Khayal Soch Kar Phir Hum Roye Hain.
Maut Shayari in Hindi For Facebook
मेरी ज़िंदगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे, मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए.
यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी ज़िंदगी, हादसा ये भी कम नहीं कि हमें मौत ना मिली.
तुम मेरी कब्र पे रोने मत आना, मुझसे प्यार था ये कहने मत आना, दर्द दो मुझे जब तक दुनिया में हूँ, जब सो जाऊं तो मुझे जगाने मत आना.
मौत को तो मैंने कभी देखा नहीं, पर यकीनन बहुत खुबसूरत होगी,जो भी मिलता है उससे जीना छोड़ देता है.
Maut Shayari in Hindi For Whatsapp
उसकी यादों ने मुझे पागल बना रखा है, कहीं मर ना जाऊं कफ़न सिला रखा है, मेरा दिल निकाल लेना दफ़नाने से पहले, वो ना दब जाए जिसे दिल मे बसा रखा है.
अब मौत से कह दो कि नाराज़गी खत्म कर ले, वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा थे.
मौत-ओ-हस्ती की कशमकश में कटी उम्र तमाम, गम ने जीने न दिया शौक ने मरने न दिया.
इंतज़ार है हमें तो बस अपनी मौत का, उनका वादा है कि उस दिन मुलाकात होगी.
2 Line Maut Shayari in Hindi
जनाजा रोक कर मेरा, वो इस अंदाज़ से बोले, गली हमने कही थी तुम तो दुनिया छोड़े जाते हो.
तू बदनाम न हो जाए इस लिए जी रहा हूँ मैं, वरना मरने का इरादा तो रोज ही होता है.
ऐ मौत तुझे एक दिन आना है भले, आ जाती शब्-ए-फुरकत में तो एहसान होता.
न उढाओ ठोकरों में मेरी खाके-कब्र ज़ालिम, येही एक रह गयी है मेरे प्यार की निशानी.
Maut Shayari in Hindi For Instagram
आगाह अपनी मौत से कोई बशर नहीं सामान सौ बरस का है पल की ख़बर नहीं.
तेरी ही जुस्तजू में जी लिए इक ज़िंदगी हम, गले मुझको लगाकर खत्म साँसों का सफ़र कर दे.
Related Shayari You May Like:
- Sorry Shayari in Hindi For GF
- I Miss You Status for Facebook in Hindi
- Attitude Break Status in Hindi
- Sad Status for Girlfriend in English Language
- Death Status in Hindi for Whatsapp
- Sad Emotional Dhoka Shayari for Love
- I am Feeling Lonely Status in English
सुलगती जिंदगी से मौत आ जाये तो बेहतर है, हमसे दिल के अरमानों का अब मातम नहीं होता.
जिन्दगी से तो खैर शिकवा था मुद्दतों मौत ने भी तरसाया.