Maa Shayari in Hindi

Maa Shayari and Mother Shayari: Choose our Mother Shayari Collection to show your feelings to your mother in best method. You can take the guide of poems and MAA Shayari readily offered on our site updatepedia.com, that can help you in showing your thoughts in best manner. send our two line MAA shayari in Hindi to your mom and give your support, respect and appreciation to her so you will see she keeps on smiling. our heart touching shayari on mother Collection is posted to motivate and inspire you. Our Best 2 line Maa Shayari in hindi is the best way to make a cute smile on your Mother Face. Mother is the most respectful and adorable person on this earth is “Mother” Even if you will fight with her, argue with her, pour you anger on her; she will forgive you for everything with a gentle smile on her face and without thinking for a second. Choose our Best Short Shayari on MAA (mother) in Hindi.

Best Shayari on Mother(Maa) in Hindi

maa shayari, mother shayari, shayari on maa, maa shayari in hindi

Maa Shayari for Facebook in Hindi

जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था गोद मे उठाकर जब मॉ ने प्यार किया था.


लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती बस सिर्फ एक माँ ही है जो कभी खफा नहीं होती.


कुछ पा ना सके तो क्या गम है माँ बाप को पाया है यह क्या कम है.


मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है वह मेरी माँ बाप की बदौलत है.

 


Best Hindi Shayari on Mother

याद रखना कड़वा है मगर सच है माँ-बाप उम्र से नहीं फिकर से बूड़े होते हैं.


माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा, ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा, रब हर एक माँ को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा.


वो लिखा के लायी है किस्मत में जागना, माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है.


यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां घर आँगन के हर कोने मे जान ‎हथैली पर रखनी‪ पड़ती है ‘माँ’ को ‘‪माँ’ होने मे.‪


Maa Shayari in English Fonts

Ghar Aa k Boht Roye Maa Baap Akelay Main, Mit’ti k khilonay Bhi Sastay Naa Thay Mailay Main.


Mauka Mile Jab Bhi Koi Tumhe, Us Maa Ko Khushi Diye Jana, Khushi Ho Ya Gam Ke Baadal, Sada Khush Rakhna Aur Muskurana.


Log Bolte hai, Jannat se khoobsurat kuch nahi, Shayad unhone kbhi apni Maa ko khul kar haste huye nahi dekha hoga.


Suna Suna sa Mujhe Ghar Lagta hai, Maa Nahi hoti toh Bahot Darr Lagta Hai.


Two Line Shayari on Mother in Hindi Fonts

जब-जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम, कलम अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम.


ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया, माँ ने आँखें खोल दी, घर में उजाला हो गया.


कुछ इस तरह वो मेरे गुनाहों को धो देती है, माँ बहुत गुस्से मे होती है तो रो देती है.


भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ, अगर थाली की वो एक रोटी तेरे हाथ की होती.


Cute Two Line Shayari on Maa

तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन, माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले.


सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते, मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से, ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते.


रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये, चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ, हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें, जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ.


सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है, ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है.


Heart Touching Shayari on Mother

चलती फिरती आंखों से अजां देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है.


मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा झुक कर करू तेरा सजदा तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए ना कर कभी मुझे माँ से जुदा.


मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है, जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है.


ना आसमां होता ना जमीं होती, अगर मां तुम ना होती.


Maa ki mamta shayari in English Fonts

Zakhm Jab Bacche Ko Lagta Hai To Maa Roti Hai, Aisi Nisbat Kisi Aur Rishte Me Kahan Hoti Hai.


Gaon se aakar Padhne wale Bhool gaye hai, K kis ki MAA ne kitna Zevar Becha tha.


Sakht Raaste par bhi safar Aasan Lagta hai, Yeh Meri Maa ki DUA o ka Asar Lagta hai.


Jab Bhi Kashti Meri Sailaab Mein Aa Jaati Hai, Maa Dua Karti Hui Khwaab Mein Aa Jaati Hai.


Maa Shayari in Hindi Fonts

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे एक बार, फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ.


रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये, चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ, हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें, जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ.


किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई.


कोई दुआ असर नहीं करती, जब तक वो हमपर नजर नहीं करती हम उसकी खबर रखे न रखे, वो कभी हमें बेखबर नहीं करती.


2 Line Beautiful Shayari on MAA

रोज़ रौशन कर देती है मुक़दर मेरा रात के अँधेरे में मेरी माँ की लोरियाँ .


Soch samajh kar barbad karna mujhe Bahut pyar se pala hai meri maa ne mujhe.


Read More Related Shayaris:


दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है लेकिन, माँ ने मुझे देखा तो थकान भूल गई है.


Log Bolte hai,Jannat se khoobsurat kuch nahi, Shayad unhone kbhi apni Maa ko khul kar haste huye nahi dekha hoga.

You May Also Like