दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में ख्वाब उनका था, कितना प्यार करते हो जब हम ने पूछा मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था.
हम किसी के काबिल नहीं है इसलिए, दूर रहने लगे है सबसे, जो हमारे बिना खुश है वो खुश ही रहे.
हमसे रिश्ता निभाते रहना, बस छोड़ कर ना जाना कभी हमें, फिर चाहे उम्र भर सताते रहना.
दो पल की मोहब्बत के खातिर एक मुकम्मल जिंदगी बर्बाद नहीं करनी चाहिए.
लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ , औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ, कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई, आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ.
तुम्हारी प्यारी सी नज़र अगर इधर नहीं होती, नशे में चूर फ़िज़ा इस कदर नहीं होती, तुम्हारे आने तलक हम को होश रहता है, फिर उसके बाद हमें कुछ ख़बर नहीं होती.