Love Shayari in Hindi: possesses a special place in people’s heart because it relates to wonderful love. We now have a huge collection of Beautiful Hindi Love Shayari for many who are lovers of love shayari. These could be sent to Girlfriend or Boyfriend and even those who you might have feelings for their crush. Love Shayari Is the Better Way To Express The Emotions Of Love. These days many of us make use of Love Shayari for Him or Her to make an impression on their partners. Shayari is considered the most trending things on the net, young couples make use of Love Shayari in Hindi on the social media site like Facebook, WhatsApp, and Instagram etc. If you wish to impress your beloved then you definitely must opt for Love Shayari. In the past time, the famous lovers like Romeo and Juliet, Laila Majnu, etc. each of them were using Love Shayari for their beloved. Love the emotion that is not bound in the bond of marriage usually yet make sure a connection of care, loyal and honest between two souls. Usually love is greeted as the way to cherish between 2 opposite sex, we now have below listed some of the Love Shayari in Hindi for Boyfriend which will explore the feeling of share and care.
Topics Covered
Share these Beautiful Love Shayari in Hindi to Your Love
A bunch of Love Shayari in Hindi for Girlfriend is shown to convey the complex feeling. Love, as assured, cannot defeat all but it will make the world go around. ‘Shayari is a form of verse that helps a person to express his deep emotions from bottom of the heart through words.’ You can get all the Latest and updated collection of Best Love Shayari in Hindi. Feelings and emotions would be best expressed in a language as wonderful and eloquent persons have to love and to be adored. Precisely how could you express love to other people? Exactly how could you express it to yourself? True Love Shayari is a great way to express our love, care, respect and feelings. Expression of adoration is perfect for the almost all part exceptionally intense for everyone except Beautiful and Cute Love Shayari in Hindi to Impress GF/BF will make it incredibly simple, fill up your emotions in it and think about exactly what your affection acknowledges you whole heartedly.
Hindi Love Shayari for Girlfriend and Boyfriend
Share this Love Shayari on WhatsApp Facebook with Lover, Girlfriend-Boyfriend, Husband-Wife, Him-Her and GF-Bf. There are many ways to express exactly what needs be and also show your feelings however the best and intense way the world of Love Shayari in Hindi is undoubtedly. Hindi Love Shayari give us inner quality to express our feelings also it gives us words to likewise Love is a beautiful feeling you could express it in any form. Love is an unforgettable feeling you may express it in any form, Feelings could be annoying, new, pleasing and terrifying simultaneously for youngsters, for them to discover more helpful in communicating their view, feeling and execute to their connection. For them to use Cute Shayari for Love in Hindi.
Beautiful Love Shayari in Hindi for GF/BF
राहे वफ़ा में ऐसा मकाम आये, की तेरे सिवा कोई और काम न आये.
उतरा है मेरे दिल में कोई चाँद नगर से, अब खौफ ना कोई अंधेरों के सफ़र से, वो बात है तुझ में कोई तुझ सा नहीं है, कि काश कोई देखे तुझे मेरी नजर से.
तेरी परछाई बन कर तेरे साथ रहने का इरादा करते हैं, कभी छोड़ेंगे नही तेरा साथ तेरे साथ मरने का वादा करते है.
आप हम पर मत किया करो इतना शक, आपका मैं हूँ सिर्फ आपका ही है मुझ पर हक.
Love Shayari in Hindi For Husband
मेरा आज मेरा कल आप हो, मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो, हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमको, कुछ इतना दिल के करीब आप हो.
कबूल हो गई हर दुआ हमारी, मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी, अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ, जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी.
जाती नही आँखों से सूरत आपकी, जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी, महसूस ये होता हैं जीने के लिए पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी.
मेरे दिल में आकर मुझे पूरा किया तुमने थाम कर हाथ तुम्हारा ज़िन्दगी का हर सपना जिया हमने.
Short love Shayari in Hindi
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये, बल्कि जब तक तु साथ है तब तक जिंदगी चाहिये.
तेरे चेहरे में वो जादू हैं, के हर पल मेरे दिल को इसकी Khushbu आती रहती हैं.
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो, मे ग़ल्ले लगाऊँ और कहु”सब कुछ”.
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है, बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई.
love Shayari in Hindi For Boyfriend
बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में, बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में, कभी तुम यह दिल तोड़ कर मत जाना, हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में.
किताबों से दलील दूँ, या खुद को सामने रख दूँ, वो मुझ से पूछ बैठा है, मोहब्बत किस को कहते हैं.
लाखों हसीन हैं इस दुनिया में तेरी तरह, क्या करें हमें तो तेरी रूह से प्यार है.
हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर अब शाम हो रही हे मेरा हाथ थाम लो.
Love Shayari in Hindi For Wife
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं, साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं, दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन, धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
दिल ये मेरे तुमसे प्यार करना चाहता हैं, अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं, देखा है जब से तुम्हे मैंने ऐ सनम सिर्फ़ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं.
मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो, मेरे दिल का अरमान बस तुम हो, जीते है हम बस तुम्हारे सहारे, क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो.
तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं, करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं, बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं.
Love Shayari in Hindi For GF
बस यू ही मेरे मुस्कराने की! तुम वजह बने रहना, जिंदगी में न सही! मगर मेरी जिंदगी बने रहना.
बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे, ये माना हमने पर, कोई तुम्हारी नफ़रत से भी मोहब्बत करे तो कहना हमे.
मेरा सफर अच्छा है लेकिन, मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है.
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो, और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो.
Cute love Shayari in Hindi
तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा, कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है.
तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है, कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद.
रे दिल के किसी कोने में अब कोई जगह नहीं, कि तस्वीर-ए-यार हमने हर तरफ लगा रखी है.
प्यार मैं तुझसे करती हूँ, और अपनी जिंदगी से ज्यादा करती हूँ.
Love Shayari in Hindi For BF
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे, तू बहुत देर से मिला है मुझे, तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल, हार जाने का हौसला है मुझे.
हर कोई पूछता है, करते क्या हो तुम जेसे मोहब्बत कोई काम ही नहीं.
एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत, बस इतना ही काफी है ज़िन्दगी जीने के लिए.
मेरे हर एक मर्ज की उसके पास हैं दवा मिलते ही उससे हर दर्द हो जाता है हवा.
Romantic love Shayari in Hindi
मुहब्बत की इन्तिहां न पूछिये, इस प्यार की वजह न पूछिये, हर सांस मे समाये रहते हो. कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये.
कोई मुक़दमा ही कर दो हमारे सनम पर, कम से कम हर पेशी पर दीदार तो हो जायेगा.
सकून मिलता है जब उनसे बात होती है, हज़ार रातों में वो एक रात होती है, निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ, मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है.
धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर, आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है.
2 line love Shayari in Hindi
किसी ने मुझसे पूछा ज़िन्दगी कैसे बर्बाद हुई, मैंने ऊँगली उठायी और मोबाइल पर रख दी.
कर दे नजर-ए-करम मुझपर मैं तुझ पर एतबार कर लूँ, दीवाना हूं मैं तेरा ऐसा कि दीवानगी की हद पार कर लूं.
मै अपनी दोस्ती को शहर में रुसवा नहीं करता, मोहब्बत मैं भी करता हु मगर चरचा नहीं करता.
अश्क़ बह गए आँखों से मगर इतना कह गए, फिर आएंगे तेरी आँखों में तू अपना सा लगता है.
Love Shayari in Hindi For Him And Her
Udaas Hoon Par Tujhse Naaraz Nahi, Tere Dil Mein Hoon Par Tere Pass Nahi, Jhoot Kahun To Sab Kuch Hai Mere Pass, Aur Sach Kahun To Ek Tere Siwa Kuch Bhi Khaas Nahi.
साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर, प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर, कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में, आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर.
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है.
तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे मेरे प्यार की तकदीर में मुस्कान लिख दे, ना मिले जिंदगी में कभी भी दर्द उसको, चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे.
love Shayari in Hindi For Girlfriend
संगमरमर के महल में तेरी ही तस्वीर सजाऊंगा मेरे इस दिल में ऐ प्यार तेरे ही ख़्वाब सजाऊंगा यूँ एक बार आजमा के देख तेरे दिल में बस जाऊंगा मैं तो प्यार का हूँ प्यासा जो तेरे आगोश में मर जाऊंगा.
जो दिल से करीब हो उसे रुसवा नहीं कहते यूँ अपनी मोहब्बत का तमाशा नहीं करते खामोश रहेंगे तो घुटन और बढ़ेगी इसलिए अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते.
Related Shayari You Also Like:
- Two Line Status for Heart Touching
- Cute Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend
- Pyar ka izhaar karne Wali Shayari
- I Miss You Status for Facebook in Hindi
- Love Status in Hindi for Girlfriend
- Cute Romantic Status for Him & Her
- Love Status in English for Girlfriend
तेरे मिलने की आस न होती तो ज़िन्दगी आज यूँ उदास न होती मिल जाती कभी तस्वीर जो तेरी तो हमको आज तेरी तलाश न होती.
मेरी निगाह की गुस्ताखिया समझता है वो जाने क्यों मुझे फिर भी सजा नहीं देता.