Happy Rose Day Wishes and Greetings

खुद को खुद की खबर ना लगे कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे, आपको देखा है बस उस नज़र से जिस नज़र से आपको नजर ना लगे हैप्पी रोज डे.


दिल को धड़कन से पहले दोस्त को दोस्ती से पहले प्यार को मोहब्बत से पहले ख़ुशी को गम से पहले और आपको 7 दिन पहले हैप्पी रोज दिवस हैप्पी रोज डे.


हर पल ने कहा एक पल से तुम पल भर बैठो मेरे पास पल भर का साथ कुछ ऐसा हो कि हर पल तुम ही तुम याद आओ हैप्पी रोज डे.


तुमको बारिश पसंद है, मुझे बारिश में तुम तुमको हँसना पसंद है, मुझे हँसते हुए तुम तुमको बोलना पसंद है, मुझे बोलते हुए तुम तुमको सबकुछ पसंद है, मुझे सिर्फ तुम हैप्पी रोज डे.


बस एक छोटी सी हाँ कर दो हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं उनको ज़ुबान पर लाओ और बयान कर दो हैप्पी रोज डे.


आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है, दिल में बसी है जो वो आपकी सूरत है, दूर जाना नहीं हमसे कभी भूल कर भी हमें हर कदम पर आपकी ज़रूरत है हैप्पी रोज डे.


True friendship is like a rose. We can’t realize it’s beauty until it fades. Happy Rose Day.


Love is similar to a rose. When pressed between two people, it will last forever with the same pleasant feeling.


You know it’s love when all you want is that person to be happy; even if you’re not part of their happiness.


Meet was fate, always your friend choice, but falling in love with you was completely out of my control. Happy Rose Day.


The one who is precious to me. I wish her very special rose day.

You May Also Like