एग्जाम प्लीज मुजसे अच्छा बर्ताव कर वरना तुजेसे कटटी.
एक जोक जो सदयोसे स्टूडेंट बोल रहे हे और आगे भी बोलेंगे: नेक्स्ट सेमिस्टर पूरी जान लगा के पढूंगा.
पढ़ाई रह जाती है सिर्फ दिखावे की और फिर हाल-ए-दिल मार्कशीट पर बयाँ होता है.
हर युग में ऐसा होता है हर स्टूडेंट इश्क में खोता है.
जो लोग उठाते हैं हाथों में इश्क का झंडा वही अक्सर पाते हैं एग्जाम में अंडा.
पढ़ो पढ़ो मेरा स्टेट्स पढ़ो पढ़ेगा इन्डिया तभी तो बढ़ेगा इन्डिया.
वो एग्जाम की लास्ट मिनिट जब सब को माता आजाती है.
किताब है नोट्स हैं टाइम है पास होने का हौंसला भी है बस ये साला मूड ही नहीं बनता.
शौक हमें पढ़ाई का है नहीं और डरते हम किसी के बाप से भी नहीं है.
भाई क्रिकेट खेलो देखो अनुष्का शर्मा मिलेगी इस पढाई वढाई से तो काली कलूटी ही मिलेगी.
क्या आप जानते है बुक्स सामने रख कर भी न पढ़ पाने वाली बीमारी का नाम क्या है MobiLE.