Death SMS in Hindi:-
Death SMS in Hindi For Whatsapp
जीवन शाश्वत है, और प्रेम अमर है, और मृत्यु केवल एक सीमा है, और एक सीमा कुछ भी नहीं है, बस हमारी दृष्टि की सीमा है.
मत सहल हमें जानो फिरता है फ़लक बरसों तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं.
जाने वाले कभी नहीं आते जाने वालों की याद आती है.
यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है, मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले । हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं.
Sad Death SMS in Hindi
एक दिन ये नज़ारा भी देख लेना ज़ालिम, मेरा जनाजा तेरी बरात से अच्छा होगा.
तुम उसके लिए शोक करते हो जो शोक करने के योग्य नहीं हैं, और फिर भी ज्ञान की बाते करते हो.बुद्धिमान व्यक्ति ना जीवित और ना ही मृत व्यक्ति के लिए शोक करते हैं.
मौत तो सबको आनी है जो दुनिया में आया है उसे एक दिन जाना है.
जनाजा रोक कर मेरा वह इस अंदाज से बोले, गली हमने कही थी तुम तो दुनिया छोड़े जाते हो.
Death SMS in Hindi For Boy
ज़िन्दगी ज़ख्मो से भरी है वक्त को मरहम बनाना सीख लो हारना तो मौत के सामने है फ़िलहाल ज़िन्दगी से जीना सीख लो.
हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें, आकर वो पास सारा दिन रोते रहे, हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो, कफ़न में आँखें बंद करके सोते रहे.
ना जाने मेरी मौत कैसी होगी पर ये तो तय है तेरी बेवफाई से बेहतर होगी.
अब तलक हम मुन्तजिर हैं जिनके, उनको हमारा ख्याल तक न आया, उनके प्यार में हमारी जान तक चली गयी, और उनको हमारी मौत का मलाल तक न आया.
Death SMS in Hindi For Love
जरा चुपचाप तो बैठो कि दम आराम से निकले, इधर हम हिचकी लेते हैं उधर तुम रोने लगते हो.
तुम समझते हो कि जीने की तलब है मुझको, मैं तो इस आस में ज़िंदा हूँ कि मरना कब है.
बढ़ जाती है मेरी मौत की तारीख खुद ब खुद आगे, जब भी कोई तेरी सलामती की खबर ले आता है.
महफील भी रोयेगी, हर दिल भी रोयेगा, ङुबी जो मेरी कस्ती तो साहील भी रोयेगा, हम इतना प्यार बीखेर देगे इस दुनीया मे के, मेरी मौत पे मेरा कातील भी रोयेगा.
Death SMS in Hindi For Girl
यहाँ गरीब को मरने की इसलिए भी जल्दी है साहब, कहीं जिन्दगी की कशमकश में कफ़न महँगा ना हो जाए.
जिंदगी तो हमेशा से ही, बेवफा और ज़ालिम होती है मेरे दोस्त, बस एक मौत ही वफादार होती है, जो हर किसी को मिलती है.
मोहब्बत और मौत की पसन्द तो देखो यारो एक को दिल चाहिए और दुसरे को धड़कन.
ज़िन्दगी ज़ख्मो से भरी है वक्त को मरहम बनाना सीख लो, हारना तो मौत के सामने है फ़िलहाल ज़िन्दगी से जीना सीख लो.
Death SMS in Hindi For Grandfather
बहुत से लोग 3 जीवनकाल में पूरा नहीं कर सकते हैं जो आपने एक जीवनकाल में किया था। आप वास्तव में एक किंवदंती हैं और हम आपकी विरासत को बनाए रखने की पूरी कोशिश करेंगे.
आप हमारी प्रेरणा और साहस के सबसे बड़े स्रोत रहे हैं। हमारे दिल में गहरे हम हमेशा आपकी छवि बनाए रखेंगे.
एक प्रार्थना, एक फूल, एक मोमबत्ती और आपकी कब्र पर दर्द के दुखद आँसू, हमारे प्यारे दादा.
हम हमेशा के लिए अलविदा कहने के लिए तैयार नहीं हैं, भले ही हम जानते हैं कि यह जीवन का एक हिस्सा है। इस दिन हमारा दिल किसी को खोने के लिए भारी होता है, लेकिन जैसे ही हम आपकी मृत्यु का शोक मनाते हैं, हम भी आपके जीवन का जश्न मनाते हैं.
2 line Death SMS in Hindi
सभी व्यक्तियों को सजा से डर लगता है, सभी मौत से डरते हैं| बाकी लोगों को भी अपने जैसा ही समझिए, खुद किसी जीव को ना मारें और दूसरों को भी ऐसा करने से मना करें.
कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिलती है कि जब जीवन में रास्ता न दिखाई दे रहा हो तो बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है एक एक कदम चलते चलो, रास्ता खुलता जाएगा.
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे, ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे, यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है, मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे.
मैं अब सुपुर्दे ख़ाक हूँ मुझको जलाना छोड़ दे, कब्र पर मेरी तू उसके साथ आना छोड़ दे, हो सके गर तू खुशी से अश्क पीना सीख ले, या तू आँखों में अपनी काजल लगाना छोड़ दे.
Motivational Death SMS in Hindi
शमशन की राख देख के मन में एक ख्याल आया सिर्फ राख होने के लिए इंसान जिंदगी भर दूसरे से कितना जलता है.
उनकी मृत्यु से पहले कई बार कायर मर जाते हैं; बहादुर केवल एक बार ही मरता है.
मौत से मत डरो, नहीं जी गयी ज़िन्दगी से डरो. तुम्हे हमेशा के लिए नहीं जीना है, तुम्हे बस जीना है.
ज़िन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती हे दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं.
Death SMS in Hindi For Grandmother
आप सभी के लिए प्रेरणादायक जीवन व्यतीत करते थे, आप एक महान मित्र थे और हमें सिखाते थे कि हमें कैसे प्यार करना है, यह आपके लिए कठिन होगा, लेकिन जैसा कि हम आपको आज शोक करते हैं, हम भी आपको मनाते हैं.
पता है कि आप अभी बहुत दर्द महसूस कर रहे होंगे, लेकिन मैं चाहता हूं कि आपको पता चले कि भगवान हमेशा आपके साथ हैं और आप भी हमारी प्रार्थनाओं में हैं.
जीवन शाश्वत है, और प्रेम अमर है, और मृत्यु केवल एक सीमा है, और एक सीमा कुछ भी नहीं है, बस हमारी दृष्टि की सीमा है.
मुझे बहुत ही दुःख महसूस हुआ है, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.
Death SMS in Hindi For Facebook
किमत पानी की नही, प्यास की होती है, कदर मौत की नही, सांस की होती है, प्यार तो बहुत लोग करते है दुनिया मे, पर किमत प्यार की नही, विश्वास की होती है.
उनसे बिछड़े तो मालूम हुआ मौत क्या चीज है, ज़िन्दगी वो थी जो हम उनकी महफ़िल में गुजार आए.
Related SMS You May Like:
- Death Status in Hindi for Whatsapp
- Sad SMS in Hindi For Husband
- Emotional Status for Facebook in Hindi Font
- Very Sad Shayari for Life
- 2 Line Emotional SMS in English
- Emotional SMS in Hindi For BF
- Sad SMS in English For GF
हर काम किया मैंने उसकी ख़ुशी के लिए जाने तब भी क्यूँ बेवफा कहलाता हूँ, मौत से पहले उसकी दीदार की ख्वाहिश है मेरी बस इसलिए ज़िन्दगी का साथ निभाता हूँ.
वो धुंद रहे थे हमे शायद उन्हें हमारी तलाश थी पर जहाँ वो खड़े थे वही दफ़न हमारी लाश थी.