Boy SMS in Hindi

वो मुहब्बत जो तुम्हारे दिल में हैं, उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो, आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ, हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो.


उन्होंने तो हमें धक्का दिया था डुबाने के इरादे से अंजाम ये निकला हम तैराक बन गए.


कुछ लोग टूट कर चाहते हैं, कुछ लोग चाह कर टूट जाते हैं, हूमें तुमसे है कितनी मुहब्बत, कभी आओ हमारे पास तुम्हें बताते हैं.


असली मर्द selfie नहीं लेते.


तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा, मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा.


सेल्फी लेते वक्त पेट को अन्दर खीचना कोई कला से कम नहीं होता.


पगली प्यार तो तुझ से उसी दिन हो गया था जब तूने College मैं कहा था Last Bench pe mat Baith वो लड़के तेरे को बिगाड़ देंगे.


‎Pagli माना तु ‪‎Attitude की ‪‎रानी हें , तेरी ‪‎Cuteness_Khandani हें , पर फिर भी तुझ से ज्यादा ‪मैरी ये ‪‎Duniya_दिवानी है.


देख #पगली !Facebook  पर Not_Working_i_am_dad’s_Princess लिखने से औकात नहीं बदल जाती.


मत कर किसी से प्यार इतना,कि रोने  पर मजबूर हो जाओ अरे Attitude दिखाओ इतना, वो तो वो उसकी सहेली भी घुटने पर बैठकर propose मारने को मजबूर हो जाये.


तू ‎chatting किसी से भी कर ले ‎Pagli पर, ‪मुझे पता है तू ‎Setting तो मुझसे ही करना चाहती है.


इतना मत अकड पगली जितना तेरी अकेली का वज़न है, उतने रूपिए की Gold Flake तो रोज़ अपने दोस्तों को पिला दिया करते है.


बरसात के मकोड़े हमें यही सिखाते हैं कि जिन लोगों के ‘ पंख ‘ लग जाते हैं, वो बस कुछ ही दिन के मेहमान होते हैं.


कोशिश तो सब करते है लेकिन सबका राज नही होता Attitude तो सबके पास है लेकिन हमारे जैसा अंदाज नही होता.


सिर्फ Attitude के दम पर दुश्मनों को हराना आसान होता तो आज हाथी जंगल का राजा और शेर उसके कदमों  की धूल होता.


मत उलझो हमसे , हम खुद नहीं समझ पाए अपने आप को, तुम क्या ख़ाक समझोगे हमें.


अगर तुम्हारी गिनती बदमाशों में होती है तो हमारा नाम भी कभी शरीफों की गिनती में नहीं आया.


Attitude होने से कुछ नही होता ‪Smile ऐसी दो की हर एक लड़की बोल पड़े ” जग घुमिया थारे  जैसा ना कोई.


ये तो HUM हैं जो अपना प्यार निभा रहे हैं, जिस दिन छोड़कर चले गए Aukaat पता चल जाएगी तुझे.


मुँह से निकली बात, कमान से निकला तीर और मोहब्बत में कराये गये Rechargeके पैसे कभी वापस नहीं आते.

You May Also Like