15 August Status in Hindi

भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान, इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान, आज़ादी की ये खुशियाँ मनाकर लो ये शपथ, की बनायेंगे देश भारत को और भी महान.


नफरत बुरी है, न पालो इसे, दिलो में खालिश है, निकालो इसे, न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका ये सबका वतन है, संभालों इसे! स्वतंत्रा दिवस की बधाई.


रात के अंधियारे में , जब तक रुतबा रहेगा चाँद का , कारगिल की चोटियों पर , तब तक फैरता रहेगा तिरंगा शान का . धरती क्या आसमान में , डंका बजेगा हिंदुस्तान नाम का.


जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये.


कुछ पन्ने इतिहास के मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ, जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ, जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ.


दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान हैं। सर हमेशा ऊचा रखना इसका, जबतक तुझमे जान हैं। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो.


अब तक जिसका खून न खौला,वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है.


सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ, दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं.


मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.


तिरंगा लहरायेंगें, भक्ति गीत गुनगूनायेंगें, वादा करो इस देश को, दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें.

You May Also Like