15 August Status in Hindi

फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती.


भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा, आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा.


आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे, बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे.


आर्मी तो है देश की शान जिन्दादिली है जिसकी पहचान.


तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे! स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


ना पूछो ज़माने को, क्या हमारी कहानी हैं हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं, की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं.


ना जियो धर्म के नाम पर ना मरो धर्म क नाम पर, इंसानियत है धर्म वतन का बस जियो वतन के नाम पर.


मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं, ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है.


विकसित होता राष्ट्र हमारा, रंग लाती हर कुर्बानी है फक्र से अपना परिचय देते, हम सारे हिन्दोस्तानी है.


आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत को याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे, आओ स्वंतंत्र दिवस का सम्मान करें.


गंगा यमुना यहाँ नर्मदा, मंदिर मस्जिद के संग गिरजा शांति प्रेम की देता शिक्षा , मेरा भारत सदा सर्वदा.


आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है.

You May Also Like