Happy Diwali Shayari in Hindi

अँधेरा कितना भी घना हो एक दिया राह दिखा देता है, बढ़ते रहें लगातार कदम तो हमें मंजिल पर पहुंचा देता है, दिवाली तो पर्व है खुशियों के आगमन का इसलिए आपकी जिंदगी खुशनुमा हो जाए ये दिल दुआ देता है.


दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए, बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में, शुभ दीपावली.


भगवान का दिया हुआ सब कुछ है दौलत है, शोहरत है, ईज्जत है, पर दीपावली की छुटी नहीं है.


दीप जलें उम्मीदों के रोशन हर काली रात हो दिल में दबी हर ख्वाहिश आज आज़ाद हो, कष्ट मिटे सब जीवन के, हर खुशियाँ आबाद हों, सुखा संपदा घर में बस जाए, भगवान् का ऐसा आशीर्वाद हो.


बुरा ना मानो होली है यह कह कर किसीने मुझ पर रंग फेंक दिया था आज ‘बुरा ना मानो दिवाली है’ यह कहकर मैंने भी उस पर सुतली बम फेंक दिया.


रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं लाये हर शहर यूँ लगे मानो अयोधया हो आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये.


दिवाली के बाद की सुबह उनके लिये बड़ी खुशियाँ लेकर आती हैकुछ पटाखे तुम बिना जले ही फेँक दिया करो यारो.


दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा, जली फुलझडि़यां सबको भाए आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं.


आसानी से दिल लगाए जाते हैं, मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं मोहब्बत ले आती हैं उन राहों पे, जहाँ दियो के बदले दिल जलाये जाते हैं.


आए अमावस्या की सुहानी रात माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद जगमगाते दीपों के साथ धरती पर चमकते सितारों की बारात शुभ दीपावली.


फूल की शुरुआत कली से होली है जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है प्यार की शुरुआत अपनों से होती है और अपनों की शुरुआत आपसे होती है हैप्पी दिवाली.

You May Also Like