Death Status in Hindi & English

मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम, यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा, मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी, कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा।


It kills me sometimes, how people die.


Unseeing dead isn’t being alive.


किमत पानी की नही, प्यास की होती है, कदर मौत की नही, सांस की होती है,प्यार तो बहुत लोग करते है दुनिया मे, पर किमत प्यार की नही, विश्वास की होती है.


I go to seek a great perhaps.


It is not death that a man should fear, but he should fear never beginning to live.


Death – the last sleep? No, it is the final awakening.


अब तो घबरा के ये कहते हैं कि मर जाएँगे मर के भी चैन न पाया तो किधर जाएँगे.


आगाह अपनी मौत से कोई बशर नहीं सामान सौ बरस का है पल की ख़बर नहीं.


Good men must die, but death cannot kill their names.


वह जो मृत्यु के समय मुझे स्मरण करते हुए अपना शरीर त्यागता है,  वह मेरे धाम को प्राप्त होता है . इसमें कोई शंशय नहीं है.


The first breath is the beginning of death.


हर जीवन का लक्ष्य मृत्यु है.


वह जो इस ज्ञान में विश्वास नहीं रखते , मुझे प्राप्त किये बिना जन्म और मृत्यु के चक्र का अनुगमन करते हैं .


यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी ज़िंदगी, हादसा ये भी कम नहीं कि हमें मौत ना मिली।


चले आओ सनम बस आखिरी साँसें बची हैं कुछ, तुम्हारी दीद हो जाती तो खुल जातीं मेरे आँखें।


कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिलती है कि जब जीवन में रास्ता न दिखाई दे रहा हो तो बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है एक एक कदम चलते चलो, रास्ता खुलता जाएगा.

You May Also Like